Best 20+ love shayari / बेस्ट 20+ लव शायरी.
अपने प्यार का इज़हार करने के लिए इन बेस्ट 20+ लव शायरी के माध्यम से आप निश्चित रूप से अपने प्रियतम के दिल मे एक ख़ास जगह बनाने में सफ़ल होंगे.
प्यार एक एहसास है, जो दिमाग से नहीं दिल से होता है. प्यार वो नही जो कह कर दिखाया जाये, प्यार वो है जो छुप कर निभाया जाये.
आपको किसी से प्यार हो जाना आपके वश की बात है लेकिन आपके इस भावना को मंजूर करना या ना करना उनके ऊपर है|
बिना आई लव यू कहे भी आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं इन बेस्ट 20+ लव शायरी के माध्यम से|
चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,
और प्यार एक से होता है हजारो से नही

एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु।
Heart touching लव शायरी हिंदी में
धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो,
खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो,
अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है,
सोतें जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो।

दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।
👩❤️👨
नज़रो को तेरे प्यार से इंकार नही है,
अब मुझे किसी और का इंतज़ार नही है,
मैं खामोश हूँ तो वो वजूद है मेरा,
लेकिन तुम ये न समझना मुझे तुमसे प्यार नही है।
❤️
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है,
अपने भी लगने लगते हैं पराये,
जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है।
😍
BEST 20+ लव शायरी ..🦋🦋
एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु।
प्यार या प्रेम एक एहसास है, जो दिमाग से नहीं दिल से होता है .
इसमें अनेक भावनाओं व अलग अलग विचारो का समावेश होता है।
प्रेम स्नेह से लेकर खुशी की ओर धीरे धीरे अग्रसर करता है। 😘😘
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना।

दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,
लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया,
हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,
अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया।
Pyar Bhari Shayari..🦩🦩
ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है।

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।
❤️
अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नही
सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नही
हम और क्या दे आपको प्यार 🥰 के सिवा
चाँद 🌜 और तारे ✨ तो ला सकते नही।
❤️🔥
तू देख 😇 या न देख इसका गम नही,
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही 😌।
सांसारिक प्रेम सागर के जैसा है, परन्तु सागर की भी सीमा होती है।
दिव्य प्रेम आकाश के जैसा है जिसकी कोई सीमा नहीं है।
सागर की सीमा से आकाश की ओर की ऊँची उड़ान भरो।
LOVE SHAYARI IN HINDI.
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो नही चाहा था हमे भी मोहब्बत हो,
लेकिन तेरी पहली नज़र ने मुझे नीलाम कर दिया।

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
💝💝
वो आँखों से अपनी शरारत करते हैं
वो अपनी अदाओं से कयामत करतें हैं।
हमारी निगाहें उनके चहरे से हठतीं नही,
और वो हमारी निगाहों की शिकायत करतें हैं।

प्रेम को केवल प्रेम 💖💝 रहने दो। उसे कोई नाम न दो। जब आप प्रेम को नाम देते हैं, तब वह एक संबंध 😔😔बन जाता है, और संबंध प्रेम सीमित करता है।
follow us on instagram
THE BEST HINDI LOVE SHAYARI ..❤️🔥❤️🔥
इस नजर ने उस नजर से बात कर ली,
रहे खामोश मगर फिर भी बात कर ली,
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया,
तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात कर ली।
❤️🩹❤️🔥
न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश।
💞💞
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।
💞
दिव्य प्रेम सबसे उच्च कोटि का प्रेम है। यह सदाबहार होता है और सदा नवीन बना रहता है।
आप जितना इसके निकट जाएँगे उतना ही इसमें अधिक आकर्षण और गहनता आती है। इसमें कभी भी थकान नहीं आती
Best on liner shayari ke liye click kare

Leave a Reply