BEST ROMANTIC SHAYARI COLLECTIONS 2020:-
Romantic shayari 2020 |
1. मेरे आँखों के ख्वाबromantic shayari in hindi(love shayari):-
♥मेरे आँखों के ख्वाब
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम।
तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम।
2. तेरा साथ चाहता हूँromantic shayari in hindi(love shayari):-
♥तेरा साथ चाहता हूँ
मैं कुछ लम्हा और तेरा साथ चाहता हूँ,
आँखों में जो जम गयी वो बरसात चाहता हूँ,
सुना हैं मुझे बहुत चाहती है वो मगर,
मैं उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता हूँ।
आँखों में जो जम गयी वो बरसात चाहता हूँ,
सुना हैं मुझे बहुत चाहती है वो मगर,
मैं उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता हूँ।
3. हम आपके प्यार मेंromantic shayari in hindi(love shayari):-
♥हम आपके प्यार में
हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे,
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे,
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना,
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे।
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे,
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना,
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे।
4. जमाना अगरromantic shayari in hindi(love shayari):-
♥जमाना अगर
जमाना अगर हम से रूठ भी जाये तो,
इस बात का हमें गम न कोई होगा,
मगर आप जो हमसे खफा हो गए तो,
हम पर इस से बड़ा सितम न कोई होगा।
इस बात का हमें गम न कोई होगा,
मगर आप जो हमसे खफा हो गए तो,
हम पर इस से बड़ा सितम न कोई होगा।
5. आँखों की चमकromantic shayari in hindi(love shayari):-
♥आँखों की चमक
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम।
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम।
6. जुल्फों को फैलाओromantic shayari in hindi(love shayari):-
♥जुल्फों को फैलाओ
चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन,
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,
खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन।
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,
खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन।
7. बदलना आता नहीं हमेंromantic shayari in hindi(love shayari):-
♥बदलना आता नहीं हमें
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं।
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं।
8. खुशबू की तरहromantic shayari in hindi(love shayari):-
♥खुशबू की तरह
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।
9. मेरा हर लम्हाromantic shayari in hindi(love shayari):-
♥मेरा हर लम्हा
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।
10. तुम्हारे नाम को होंठों परromantic shayari in hindi(love shayari):-
♥तुम्हारे नाम को होंठों पर
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने
Read more>>
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने
Read more>>
You can get BestHindi Sad Shayari, Latest Emotional Shayari, New Painful Quotes Hindi Font Sad Love Messages,Dard Bhari Shayari Collection, Top Sad Sms, Huge Collection of Best Sad Sms सैड शायरी in Hindi, new sad status in hindi Language for whatsapp facebook, Sad Love Messages, Express your love feelings by latest sad love sms, love sad shayari, Pain, Lonely & hurted, painful love msgs, 2 line sad shayari hindi, sad shayari on life, Dard Shayari Quotes Messages with Images, Sad Shayari on Loneliness, Sad Shayari SMS For Heart Broken or In Love, Dard Shayari, Sad Shayari Images, Painful Shayari on Love and Life by clickinghere
Disclaimer:- The posts are written by various writer. You can contact us at punjabilyric@gmail.com for the credits and removal of love shayari , status.
Click on whatsapp button to directly share love shayari and status to your Friends and Lovers.
Click on whatsapp button to directly share love shayari and status to your Friends and Lovers.