Feeling sad right now, want to share your sadness with your friend, but don’t know how to say? Ah, don’t worry about it, because here we share a new fresh collection of Sad Shayari in hindi 2023. You can send these Shayari to your friend and share your feelings. Go forward and check it.

To share your grief, we have a great collection of Sad Shayari, Sad SMS, and Whatsapp Sad Status in Hindi script. Sad Shayari is the best option to express your inner agony on the social network as per your mood. You can read all types of Shayari and share it ,You can send your friend, family, husband/wife, Gf / Bf easily on WhatsApp and Facebook.
BEST SAD SHAYARI IN HINDI 2023.
अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है
और जवाब भी खुद के।
बेशक जो जितना खामोश रहता है
वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है.
एक वो था बदल गया, एक में था बिखर गया,

एक वक़्त था गुज़र गया।
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।
मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
टूटे हुए काँच की तरह
चकना चूर हो गए,
किसी को लगना जाये
इसलिए सबसे दूर हो गए🥺।।
“Best sad Shayari 2023“
बात वफ़ा की होती तो कभी ना हार ते,
बात नसीब की थी कुछ करना सके।
VERY SAD SHAYARI IN HINDI

कुछ लोग मुझे
अपना कहा करते थे साहब !
सच में वो लोग सिर्फ कहा ही करते थे !!
आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझ को ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,

थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !
बस इस उम्मीद में बयां करता रहता हूँ अपना दर्द ,
के कभी उनके पास ये मेरे अल्फ़ाज़ बनकर पहुँचेंगे
तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई,
इतनी सादगी से बरबाद कोई गैर नहीं करता..!
तेरी फुर्सतों को खबर कहाँ
मेरी धडकने उदास हैं
Sad shayari for boys
अपना लडना भी मोहब्बत है तुझे एल्म नही
चिल्लाते तुम रहे और मेरा गला बैठ गया
वक्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कोन चाहता अपनी मोहब्बत से दूर रहना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है।
हमने तो देखा है खुद को कई बार आजमा कर,
अक्सर लोग धोखा देते है करीब आकर,
इस जमाने ने समझाया था लेकिन दिल नही माना,
छोड़ जाओगे एक दिन हमे अपना बना कर।
“SAD BEST HINDI SHAYARI 2023“
ऐ खुदा लोग बनाने थे पत्थर के अगर तो
मेरे एहसास को शीशे सा न बनाया होता।
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है
पता नहीं सुधर गया या बिगड़ गया
ये दिल अब किसी से मोहब्बत नहीं करता
MUST READ:- Best Study Motivational Quotes in English 2023.
कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है,
कोई था बहुत खास पर वो पास नही है,
हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है।
हर बात में आँसू बहाया नही करते,
हर बात दिल की हर किसी से कहा नही करते,
ये नमक का शहर है,
इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नही करते।
अब तो आदत बन चुकी है,
तुम दर्द दो और हम मुस्कुराएंगे
EMOTIONAL SAD QOUTES IN HINDI
हमारे रिश्ते मैं कुछ अनबन सी हो गयी है ,
पर ज़माने को खबर कहाँ से हो गयी है।

तुम्हारा नाम किसी अजनबी के लब पर था
बात जरा सी थी पर दिल पर लगी
वास्ता हमसे पहले से ही वो कम रखते थे
वो हम ही है जो मोहब्बत का भ्र्म रखते है
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
राब्ते रिश्ते वास्ते कुछ नहीं पहले जैसा
दिल उदास है और बहुत उदास है
पत्थरों से प्यार किया क्योंकि नादान थे हम,
गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें हमसे नजरे मिलाने में तकलीफ होती है
कल उसी इंसान की जान थे हम।
तुझे मोहब्बत करना नही आता,
और मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नही आता,
जिंदगी जीने के दो ही तरीकें है,
एक तुझे नही आता, और दूसरा मुझे नही आता।
कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नही देखा,
तेरे जाने के बाद किसी और को नही देखा,
तेरा इंतज़ार करना तो लाज़िम है,
इसलिए कभी हमने घड़ी की तरफ नही देखा।
यु हीं नहीं होती जनाजों में भीड़ , साहब
हर शक्श अच्छा लगता है बस चले जाने के बाद
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है,
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है।
BEST SHAYARI FOR LOVE.
जब कोई ख्याल इस दिल से टकराता है,
तो दिल न चाहते हुए भी खामोश हो जाता है,
कोई सब कुछ कह कर भी कुछ नही कह पाता है,
और कोई बिना कुछ कह भी सब कुछ कह जाता है।
जब तक दर्द न हो किसी के आंसू आया नही करते,
बिना वजह किसी का दिल दुखाया नही करते,
किसी से प्यार करना आसान नही होता है, किसी को पा लेना ही प्यार का नाम नही होता है,
किसी के इंतज़ार में मुद्दते बीत जाती है,
क्योंकि ये पल दो पल का काम नही होता है।
क्यों अनजाने में हम अपना दिल गवां बैठे,
क्यों प्यार में हम धोखा खा बैठे,
उनसे हम अब क्या शिकवा करे क्योंकि गलती हमारी ही थी,
क्यों हम बेदिल इंसान से दिल लगा बैठे।

अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,
न बताऊं तो ‘कायर’, बताऊँ तो ‘शायर’।
जरा ख्याल कीजिए मर न जाऊँ कहीँ,
बहुत जहरीली है तेरी ख़ामोशी मैं पी न जाऊँ कहीँ।

अगर नींद आ जाये तो, सो भी लिया करो,
रातों को जागने से, मोहब्बत लौटा नहीं करती।
अब छोड़ो वफाओ के किस्से ये तो न जाने कितनो का रोना है
पहले कोन था साथ हमारे और अब कोन अपना होना है।
इस मतलबी दुनिया को हम
मोहब्बत की दुनियां समझ बैठे ,
भरोसा गेरो पर करके
हम अपनों को ही खो बैठे
BROKEN SAD HINDI SHAYARI.
दिमाग पर जोर लगा कर गिनते हो गलतियां मेरी,
कभी दिल पर हाथ लगा कर पूछना की कसूर किसका था।
ये बात सुन लो कान खोल कर,
किसी के सपने तोड़ कर अपने सपने सजाया नही करते।
हमने तुम्हें उस दिन से और भी ज़्यादा चाहा है,
जबसे मालूम हुआ तुम हमारे होना नही चाहते।
तेरा हर अंदाज़ अच्छा था
लेकिन नज़रंदाज़ करने के सिवा।
आजकल सफाईयां देना छोड़ दी है मैंने,
हां मैं बहुत बुरी हूँ, यही सीधी सी बात है।
इश्क़ बेच रहे थे कुछ लोग बाजार में ,
मेने पूछा ‘ वफ़ा भी साथ मिलेगी क्या ‘
बुरा मान गए…
रिश्ता रखो तो सच्चा
वरना अलविदा ही अच्छा
For more sad shayari click the given social icons.
- All Others
- Attitude Quotes
- Birthdays
- Fashion
- Festivals
- Friends Shayari
- Friendship Quotes
- good morning quotes
- Good Morning Status
- happy birthday wishes
- Hindi Shayari
- Hindi Song
- Hindi Status
- Karan aujla
- life quotes
- Lifestyle
- Love Shayari
- Love Status
- motivational qoutes
- Motivational Shayari
- Punjabi Shayari
- Punjabi Song
- Rahat Indori Shayari
- Raksha Bandhan
- Romantic Shayari
- Sad Status
- Shayari
- sidhu moose wala
- Song Lyrics
- sorry quotes
- Special Days
- Status
- Travel
- Uncategorized
- Valentine week
- Wishes