Children Day status, Shayari and Messages

Children Day
Children Day

Children Day Shayari, status and quotes in Hindi

बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना

हम है इस भारत के बच्चे
हम नहीं है अक्‍ल के कच्चे
हम आंसू नहीं बहाते हैं
क्योंकि हम है सीधे सरल और सच्चे हैं।

बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना

आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का,
मेरा उनका नाता दिया बाती का,
चाचा का है प्यारा फूल गुलाब,
मैं तो कहूं इंकलाब जिंदाबाद…

आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे…

मैडम जी आज ना डांटना हमको
आज हम खेलेंगे-गाएंगे
साल भर हमने किया इंतजार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे…

बचपन के दिन भुला ना देना,
आज हंसे कल रुला ना देना,
इचक दाना -पिचक दाना, दाने ऊपर दाना,
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना…

चाचा जी के हम है बच्चे प्यारे,
माँ-बाप के राज दुलारे,
आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस,
आओ मिलकर मनाये बाल दिवस।

देश की प्रगति के हम है आधार,
हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार।
चाचा नेहरू के सम्मान में बाल दिवस पर शायरी
चाचा का है जन्मदिवस,
सभी बच्चे आएंगे,
चाचा जी को फूल गुलाब से,
हम बच्चे सब महकाएँगे।

माँ की कहानी थी,
परियों का फ़साना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था।

दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है,
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई।

अचकन में फूल लगाते थे,
हमेशा मुस्कुराते थे,
बच्चों से प्यार जताते थे,
चाचा नेहरू प्यारे थे।

Latest Pinterest Posts

मैडम आज ना डाँटना हमें,
आज हम खूब खेलेंगे और गायेंगे,
साल भर हमने किया इंतजार,
आज हम बाल दिवस मनाएंगे।

ना रोने की कोई वजह थी,
ना हँसने का कोई बहाना था,
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था।

झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम।

चाचा नेहरू का था बच्चों से बहुत पुराना नाता,
जन्मदिवस चाचा नेहरू का बाल दिवस कहलाता।

जब थे बचपन के दिन,
वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से ने था नाता,
गुस्सा तो कभी ने था आता।

सबके मन को भाते चाचा नेहरू,
बच्चों को हँसाते चाचा नेहरू,
दिल में भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।

खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थक हार के आना स्कूल से,
पर खेलने को तो जरूर था जाना।

चाचा नेहरू आपको सलाम,
अमन शांति का दे पैगाम,
जंग को जंग से तूने बचाया,
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम।
चाचा नेहरु तुझे सलाम।

Happy Children Day

बाल दिवस है चाचा का जन्मदिवस,
ये है हम सबको प्यारा,
काश आज भी होते हमारे साथ चाचा प्यारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा

For more Shayari, Status and quotes(click here)

Romentic shayari for love

Leave a Reply