80+ Friendship Quotes In Hindi 2023

Friendship Quotes in Hindi

Here are Best Friendship Quotes In Hindi 2023

Friendship kya hai ?

सीधे शब्दों में कहें तो एक ऐसा रिश्ता जिसे आप खुद चुनते हो। हमारे जीवन पर और हमारी खुशियों पर बहुत कम चीज़ों का इतना असर होता है जितना दोस्ती का। ऐसे में किसी ख़ास अवसर पर दोस्ती का जश्न मनाना भी जरुरी है। अगर ऐसे में आप सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने के लिए सही कैप्शन, स्टेटस या फिर कोट्स ढून्ढ रहे हैं तो हम आपका काम आसान करने के लिए कुछ बेहतरीन फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में लेकर आए हैं। इन 80+ Friendship Quotes in Hindi 2023 (Friendship Quotes In Hindi) को आप इस्तेमाल करके आसानी से अपने दिल की बात अपने दोस्तों तक पहुंचा सकते हैं। ये दोस्ती किसी से भी हो सकती है- हमारे पार्टनर से, हमारे परिवार के सदस्य से या फिर साथ काम करने वाले किसी दोस्त से।

Friendship quotes in hindi
Quotes on friendship In Hindi

सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय आपका साथ दे जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है।

उन दोस्तों को संभाल कर रखना जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं।

अच्छे दोस्तों को ढूंढना मुश्किल है और उन से पीछा छुड़ाना उस से भी मुश्किल।

दोस्ती के बिना जीवन वैसा ही है जैसे सूरज के बिना आकाश।

हम हमेशा दोस्त रहेंगे, क्योंकि हमारा पागलपन एक जैसा है।

Touching Friendship Lines In Hindi

दोस्त बनाने का सबसे अच्छा समय होता है
उनकी ज़रुरत पड़ने से पहले।

दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए
जान की बाजी लगाना फितरत है हमारी ।

एक अकेला गुलाब पूरी दुनिया हो सकता है
एक अकेला दोस्त मेरी पूरी दुनिया हो सकता है ।

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी की नजरों में, ना किसी के कदमों में।

यारा तेरी यारी हमे,
अब जान से भी प्यारी है ।

दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है,
मेरी आँखों को भर जाता है,
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे,
यही हमारा दिल चाहता है ।

best Hindi Friendship quote

चाँद की दूरी एक रात तक है,
सूरज की दूरी बस दिन तक है,
हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते,
क्यूंकि हमारी दोस्ती की
हद हमारी आखिरी साँस तक है।

उन दोस्तों को संभाल कर रखना,
जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं।

सबसे अच्छा दोस्त वो होता है,
जो आपको खुद पर विश्वास करना सिखाता है।

दोस्ती ऐसी हो जिसमें
हर बार सफाई न देनी पड़े।

Funny Friendship Quotes in Hindi

चाँद की दूरी एक रात तक है,
सूरज की दूरी बस दिन तक है,
हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते,
क्यूंकि हमारी दोस्ती की
हद हमारी आखिरी साँस तक है.

Funny friendship quote

मेरा नसीब ही कमाल है,
जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया,
जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया,
तुझे अपने पास पा लिया.

Best Quote on Friendship

संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा,
तन्हाइयों में होने के बाद,
कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा,
जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा.

कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही,
किसी के दिल को सताना हमे आता नही,
आप सोचते हैं हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही.

Attitude Quote on Friendship 2023

आग तो तूफान में भी जल जाती हैं,
पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं,
मस्त बहुत होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं.

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम है,
किसी अपने का तह उम्र का ये साथ है,
ये तो एक खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से खुसनुमा यह सारी कायनात है.

दिल ही क्या जो मिलने की आरजू न करे,
तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे.

जिंदगी में कुछ दोस्त अपने बन जाते हैं,
कुछ दिल में तो कुछ आँखों में बस जाते हैं,
कुछ दोस्त धीरे से अलग भी हो जाते हैं,
पर हम जो हैं सबको दिल से चाहते हैं.

तू मिला नही है हमसे पर पास भी है,
हमे तेरी कमी का अहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,
पर तू कमीना भी है और खास भी है.

Best Friend Quotes In Hindi

एक सच्चा दोस्त वही है,
जो तुम्हारे आंसुओं को तब भी देख लेता है,
जब दुनिया सोचती है कि तुम बहुत खुश हो।

हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं
पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है,
जिसे हम खुद बनाते हैं।

अपना तो कोई दोस्त नही है,
सब साले कलेजे के टुकडे है ।

फर्क तो अपनी अपनी सोच का है,
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती ।

कौन कहता है कि,
दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है,
दोस्ती में सब बराबर होते है।

सच्ची दोस्ती वो नही होती है जो हर किसी से हो जाती है,
सच्ची दोस्ती वो होती है जिसके होने से अपना सा महसूस हो ।

दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है,
दोस्त ना हो तो महफिल भी शमशान है।

पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती

दोस्त मुसीबत के समय अपना प्यार दिखाते हैं,
खुशी में नहीं।

सच्चा प्यार मिलना मुश्किल है,
उस से भी मुश्किल है सच्चे दोस्त का मिलना।

प्रेम ही एक ऐसी शक्ति है
जो शत्रु को मित्र बना सकती है।

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता ।

यारा तेरी यारी को मेने तो खुदा माना,
याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना ।

दवा से अच्छी तो साली दोस्ती है क्योंकि,
अच्छे दोस्तो की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती ।

Heart touching Quotes in Hindi

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह 80+ Friendship Quotes in Hindi 2023 पोस्ट यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें ।

यदि आपके पास हमारे लिए कोई शिकायत या सुझाव है हमें कमेंट में जरुर बताना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

THANK YOU VISITING OUR SITE

FOR MORE:-

150+ Friendship Quotes In Hindi | फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में

Leave a Reply