Here you can get Best and latest HeartTouching Shayari in Hindi
इस पोस्ट में हमHeartTouching Shayari in Hindiलाये हैं जो आपके दिल को छु जाएगी जो आपको बहुत पसंद आने वाली हैं । और यदि आप भी अपने love को भेजना चाहते हैं Best Heart Touching Love Shayari तो आप सही पोस्ट पर आये हो यहाँ हमने बेहतरीनHeart Touching Shayariपोस्ट की हैं जो आपको हिंदी में देखने को मिलेंगे ।
Table of Contents

Best Heart Touching Shayari For Love
- मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसे चाहने से,
मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है ! - कितना दिलचस्प है मोहब्बत का यह सफर,
दिल ही दरिया है और दिल ही किनारा है ! - मेरा दिल तो हर पल धड़कता था,
तेरी यादों में हर पल तड़पता था ! - मैंने जब खुदा से कहा,
तू मेरी दुआ भी कभी कुबूल कर दे,
उसने भी मुस्कुरा कर कह दिया,
तू एक ही शक्श को मांगना छोड़ दे ! - दिल नाराज नही था मेरा पर तुमने,
मुंह फेर लिया था हमे देखने से ! - रिवाज तो यही है दुनिया का,
मिल जाना और बिछड़ जाना,
पर जाने तुझ से ये कैसा रिश्ता है,
ना मिलती हो ना बिछड़ती हो ! - दिल को कितना मजबूर कर दिया तुमने,
तुम्हारे सिवा किसी को देखना ही नहीं है इसे ! - कोई कितना ही खुश मिजाज क्यों न हो,
रुला देती है किसी की कमी कभी कभी !
Deep heart Touching Shayari In hindi
जिनकी आँखों में लिखा है रोना महज,
वो सिर्फ मुस्कुरा दे तो आंसू निकल जाते है !
हर बात पे रंजिशें हर बात पे हिसाब,
शायद मैंने इश्क नहीं नौकरी कर ली !
या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा,
या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा !
जय हिन्द !
आजकल खुदा से मांगता हूँ खुशियाँ उसके लिए
विश्वास नहीं होता ये मैं हूँ ?प्यार से पहले जिसे,
खुद वो क्या था पता नहीं था !

Heart Touching Shayari in Hindi
गुजर गया वो वक्त जब तेरी हसरत थी मुझको,
अब तू खुदा भी बन जाए तो तेरा सजदा न करू !
अजीब मामला है मेरी शायरी का,
जिसके लिए लिखता हू उसे खबर ही नही !
किसी को देख कर धीमें से मुश्कुरा देना,
किसी के वास्ते ये पूरी कायनात होती है !
क्यों शर्मिंदा करते हो रोज हाल पूंछ कर,
हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है !

याद आती है तो ज़रा खो जाते हैं,
आँसू आँखों मे उतार आए तो रो जाते हैं,
नींद तो आती नही आँखो में,
लेकिन ख्वाब में आप आओगे सोचकर सो जाते हैं !
जब भी बारिश आती हैं,
ख्यालों में तुम आते हो,
हवा बनकर तुम प्यारी सी,
दिल की धड़कन बन जाते हो !
चांद से भी हसीन आपका चेहरा लगता है,
इसीलिए इस चेहरे पर मेरा ये दिल धड़कता है !
तेरी चाहत में दिल मजबूर हो गया,
बेवफाई दूर करके ये,
हमेशा के लिए तेरा हो गया !
Beautiful Love Shayari in hindi
बहुत खास थे कभी नजरों में किसी के हम भी,
मगर नजरों के तकाजे बदलने में देर कहाँ लगती !
ये वादा है हमारा हमे जो तुझसे मोहब्बत है,
वो तुझसे ही सुरु और तुझ पे ही खत्म होगी !
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले !
तकिये के नीचे दबाकर रखे है,
तुम्हारे ख्याल बेपनाह इश्क और बहुत सारे साल !
हिसाब किताब न पूंछ ए जिन्दगी,
जब तूने भी सितम न गिने तो हमने भी जख्म न गिने !
Top 50 Attitude Quotes For Boys 2023:- Instagram caption
80+ Friendship Quotes In English 2023
Beautiful Life Quotes 2023- Stay Motivated
Best 30+ love Quotes in english..
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Heart Touching Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें धन्यवाद्
- यह भी पढ़ें :
- 2 Line Love Shayari in Hindi
- Breakup Shayari in Hindi