चलिये Sad Life Quotes In Hindi में कुछ अच्छे “Sad Thoughts” और “Sad Status” को पढ़ते है ! जिन्हें पढ़कर आप काफ़ी अच्छा महसूस करेंगे !
हर इंसान को जीवन में दुखों के दौर से गुज़ारना ही पड़ता हैं |ऐसा कोई नहीं जिसे अपने जीवन में दुःख तकलीफ न मिली हो | ज़िन्दगी कभी भी एक सी नहीं, यहाँ सुख दुःख चलता ही रहता है | कई बार ऐसे हालात बन जाते हैं जब हमारे पास कोई नहीं होता तब कुछ लोग Sad Life Quotes का सहारा लेकर अपने अपने दुःख, तकलीफ, दर्द को किसी दूसरे इंसान के साथ बांटते हैं | हम सभी के जीवन कभी न कभी ऐसे पल ज़रूर आते हैं | जब हम बहुत दुःख से गुज़र रहे होते हैं |
दुःख हमें चाहे किसी के दूर होने का हो या किसी के द्वारा दिल तोड़ने का हो | | अगर आपको भी किसी के बिछड़ने का ग़म हैं या प्यार में चोट खाए बैठे हैं | और आप भी अपने दिल की बातें किसी से शेयर नहीं कर पा रहर हैं | आज हम आपके लिए अच्छे और महान लोगों द्वारा कही Best Sad Shayari in Hindi 2023 जिन्हें आप अपने साथी के साथ शेयर करके अपने दिल के दर्द को हल्का कर सकतें हैं |
आपके लिए हैं Sad Life Quotes in Hindi, sad Life Quotes In English जिनको आप अपने दोस्तों तथा सोशल मिडिया में शेयर कर सकते हो ।

Sad Life Quotes In Hindi
“नादान हैं वो लोग जो इश्क़ नहीं करते !
अरे ! जिगरा चाहिए बर्बाद होने के लिए !!”
“दर्द मुझको ढूंढ़ लेता है रोज़ नए बहाने से !
वो हो गया वाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से !!”
“अपनी पीठ से निकले खंजरों को जब गिना मैंने !
ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था मैंने !!”

“हमें पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो !
हमारा शहर तो बस यूंही रास्ते में आया था !!”
“माना मौसम भी बदलते हैं मगर धीरे-धीरे !
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान हैं !!”
“असली तकलीफ तो ये ज़िन्दगी देती है !
मौत तो बस यूंही नाम से बदनाम है !!”
“बहुत खूबसूरत है न मेरा ये वहम !
कि तुम जहां भी हो सिर्फ मेरे हो !!”
“ज़िन्दगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते है जो कभी नही भरते !
बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता है !!”

“क़ाश तुम मेरे होते !
क़ाश ये अल्फाज़ तेरे होते !!”
“कौन समझ पाया आज तक हमें !
हम अपने हादसों के अकेले गवाह हैं !!”
“मोहब्बत भी उधार की तरह है !
लोग ले तो लेते है मगर देना भूल जाते हैं !!”
Alone Sad Quotes in Hindi
“मुझे यकीन है एक दिन तुम्हारी आँखों में मेरे लिए
आंसूआएंगे ज़रूर ! चाहे वो दिन मेरी मौतकादिन ही क्यों न हो !!”
“आ देख मेरी आँखोंके ये भीगे हुए मौसम !
किसने कह दिया तुझे भूल गए हम !!”
“दिल को तोड़कर जाने से क्या हासिल हुआ तुमको !
मार ही देते तो यूं रात की तन्हाई में रोना पड़ता !!”

“सफर ज़िन्दगी का ज़रा छोटा था उसके साथ !
पर वो शख्स एक याद सा हो गया पूरी ज़िन्दगी के लिए !!”
“मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं !
इंसान करता रहेगा, रोता रहेगा पर छोड़ेगा नहीं !!”
“तरस गए हैं हम तेरे मुँह से कुछ सुनने को !
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दें !!”
अब ना कोई वादा रहा और ही ना कोई हिस्सा रहा,
मैं टूट कर बिखरता रहा बस यही मेरी किस्सा रहा…!!
उदास करती है मुझे हर रोज़ ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे कोई भुला रहा है धीरे-धीरे…!!
Best sad Life Quotes for Instagram caption
“बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते !!”
“किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
जितना समुद्र में पत्थर फेकना !
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी
गहराई तक गया होगा !!”

“ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा
हो !”‘
“छोटे बच्चे के निकले आंसू और प्यार में निकले
आंसू दोनों एक सामान हैं !
दोनों को पता है कि दर्द कहा है लेकिन किसी को
बता नहीं सकतें !!”
“आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !!
“बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !
जख्म तो हर इंसान देता है !!”

Top 50 Attitude Quotes For Boys 2023:- Instagram caption
80+ Friendship Quotes In English 2023
Beautiful Life Quotes 2023- Stay Motivated
Best 30+ love Quotes in english..
Sad Life Quotes In Hindi 2023- Best Instagram Caption पोस्ट कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !